Spread the love

वेलकम कार्यक्रम में छुरिया महाविद्यालय पहुंचे
जनपद अध्यक्ष संजय सिन्हा
प्रहरी न्यूज छुरिया – रानी सूर्यमुखी शासकीय महाविद्यालय छुरिया मे नव प्रवेशी छात्र_छात्राओं का वेल कम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश्वर ध्रुवे अध्यक्ष जनभागीदारी समिति,संजय कुमार सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया,सुषमा चौरे प्रिंसिपल,भाटिया प्रोफेसर मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुवात ज्ञान की देवी मां सरस्वती की मूर्ति पर पूजा अर्चना कर किया गया । सभी अतिथियों का महाविद्यालय के कर्मचारियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के अध्यक्ष ध्रुवे ने नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज जीवन हर छात्र के जीवन का सबसे सुनहरा समय होता है। यहाँ न केवल पढ़ाई होती है, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण, आत्मविश्वास और नई सोच की शुरुआत भी होती है। इसलिए नए छात्रों का कॉलेज में स्वागत एक उत्सव की तरह मनाया जाता है। जनपद अध्यक्ष संजय सिन्हा ने कहा कि आज का दिन हमारे कॉलेज परिवार के लिए बेहद खास है क्योंकि आज हम अपने नए साथियों का इस ज्ञान मंदिर में हार्दिक स्वागत कर रहे हैं।
कॉलेज जीवन केवल पढ़ाई का नहीं, बल्कि सपनों को आकार देने का समय होता है। यहाँ आप न सिर्फ किताबों से, बल्कि अनुभवों से भी सीखेंगे। प्रिय नवागंतुक साथियों,आप अब इस परिवार का हिस्सा हैं। यहाँ आपको मार्गदर्शन देने वाले शिक्षक हैं, प्रेरणा देने वाले सीनियर हैं और दोस्ती का हाथ बढ़ाने वाले साथी हैं। हम आशा करते हैं कि आप अपनी प्रतिभा, मेहनत और सकारात्मक सोच से कॉलेज का नाम ऊँचा करेंगे।
आइए, हम सब मिलकर इस नए सफर की शुरुआत उत्साह, ऊर्जा और मुस्कुराहट के साथ करें,महाविद्यालय के सीनियर छात्राओं ने नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का गुलाल अभिषेक कर स्वागत किया गया । उक्त कार्यक्रम को सुषमा चौरे प्रिंसिपल, प्रोफेसर भाटिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्वप्निल पटेल,लेखराम निर्मलकर,टीकम साहू,हितेश गुप्ता सहित छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *