छुरिया जनपद में बैठक हुई संपन्न,
प्रहरी न्यूज छुरिया – छुरिया जनपद पंचायत में गौधाम योजना समिति की प्रथम बैठक संपन्न हुई,उक्त समिति में मुख्यरूप से संजय कुमार सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया,विजय कोठरी तहसीलदार,होरी लाल साहू मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज.प. छुरिया,अंकाक्षा साहू तहसीलदार कुमरदा,पशु विभाग के अधिकारी मौजूद रहे । श्री सिन्हा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग नियम 2005 के तहत योजनान्तर्गत जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर गौधाम स्थापित किए जायेंगे । को पंजीकृत गौशालाओं से भिन्न होंगे । प्रथम चरण में छुरिया विकासखंड के राष्ट्रीय मार्ग स्थित ग्राम पंचायत घोरतलाव,महाराजपुर व डोंगरगांव चौकी मार्ग पर ग्रामपंचायत आमगांव (कु.) का चयन किया गया है, जहां गौधाम स्थापित किए जायेंगे । गौधाम में स्थानीय निकायों द्वारा निराश्रित,गौवंशीय पशुओं तथा गृह विभाग द्वारा कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 (यथा संशोधित 2011),
छ. ग. कृषिक पशु परीरक्षण नियम 2014 अंतर्गत जप्त गौवंशीय पशुओं को ही विस्थापित किया जाएगा । हमारी सरकार की मंशा है, कि गौउत्पादो को बढ़ावा देना,चारा विकास कार्यक्रम विकसित करना,प्रशिक्षण केंद्र ले रूप में विकसित करना,पशु नस्ल सुधार करना,जन जन को गौसेवा के लिए प्रेरित करना साथ ही रोजगार उपलब्ध कराना इसका मुख्य उद्देश्य है। घुमंतू गौवंशीय पशुओं के राष्ट्रीय मार्ग,राजमार्ग सहित अनेक ग्रामीण इलाकों के मार्गों में पशु विचरण करते हैं,जो सड़क दुर्घटना का बड़ा कारण होता है आए दिन इससे सैकड़ों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है,प्रदेश की बात करे तो इनकी संख्या बहुत अधिक होगी । गौधाम संचालन के लिए पंजीकृत संचालित गौशाला की समिति द्वारा गौधाम संचालन हेतु सहमति व्यक्त करने पर उक्त समिति को गौधाम संचालन हेतु जिम्मेदारी प्रदाय किए जाने का निर्णय छ. ग. राज्य गौसेवा आयोग की क्रियान्वयन समीती द्वारा प्राथमिकता पर लिया का सकेगा । संस्था का चयन का मापदंड निम्नानुसार होगी,गौसेवा के क्षेत्र में कार्य करने का 5 वर्ष का अनुभव,नस्ल सुधार एवं संचालन के क्षेत्र में अनुभव 3 वर्ष होना अनिवार्य,संस्था द्वारा पशुपालकों को प्रशिक्षण दीए जाने का अनुभव,जैविक खाद व जैविक खेती का अनुभव,हरा चारा उत्पादन कार्यक्रम का अनुभव,साथ ही सामाजिक कार्य का अनुभव रखने वाली संस्था को प्राथमिकता दी जाएगी,