बाल युवा शारदा समिति ने किया जनपद अध्यक्ष का सम्मान,
प्रहरी न्यूज छुरिया : छुरिया विकासखंड के वनांचल के ग्राम केशोटोला में बाल युवा शारदा समिति द्वारा सरस्वती मां विराजित कर ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए ” कुलहारदोह ” का छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी का आयोजन रखा था । इस कार्यक्रम
मे बतौर अतिथि संजय कुमार सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया उपस्थित रहे । श्री सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मां सरस्वती की आराधना ज्ञान ,बुद्धि देवी का पर्व है। यह पूजा विशेष रूप से वसंत पंचमी के दिन मनाई जाती है। विद्यार्थी, शिक्षक, कलाकार और ज्ञान-सेवा से जुड़े लोग इस दिन देवी सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं ।
पूजन स्थल को स्वच्छ कर उस पर माँ सरस्वती की प्रतिमा या चित्र स्थापित करना चाहिए। देवी मां को प्रसन्न करने के लिए पीले या सफेद पुष्प, अक्षत, दीपक, धूप, फल, और नैवेद्य अर्पित करना चाहिए ।
माँ सरस्वती के समक्ष वीणा, पुस्तक, कलम और श्वेत वस्त्र रखकर उन्हें अर्पित करें। ज्ञान की प्राप्ति यह पूजा हमें सच्चे ज्ञान, बुद्धि और विवेक की शक्ति प्रदान करती है। अविद्या का नाश: माँ सरस्वती की कृपा से अज्ञान और भ्रम दूर होते हैं। विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा: यह दिन विद्यार्थियों के लिए अध्ययन और सफलता की प्रेरणा देता है । कला और संगीत का विकास: कलाकार और संगीतकार अपने कार्य में सिद्धि के लिए माँ सरस्वती की आराधना करते हैं।
आध्यात्मिक शुद्धि के लिए यह पूजा मन और वाणी को पवित्र बनाती है, जिससे जीवन में संतुलन और शांति आती है। सरस्वती पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि ज्ञान, संस्कार और संस्कृति का उत्सव है। यह हमें सिखाती है कि शिक्षा का उद्देश्य केवल विद्या प्राप्त करना नहीं, बल्कि उसे समाज के कल्याण में लगाना भी है। इस अवसर पर मुख्यरूप से श्रीमती भानबाई मंडावी सदस्य जनपद पंचायत छुरिया,अंजु धनकर सरपंच,ईश्वर मंडावी,प्रीतम साहू,शीशपाल सलामे सहित समूह की महिलाएं व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।