Spread the love

छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता बढ़ने वाली है। इससे  अधिकांश जगहों पर बारिश की संभावना है। साथ ही कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश के आसार है।

CG Weather: There will be heavy rains in Chhattisgarh till August 2

छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता बढ़ने वाली है। इससे  अधिकांश जगहों पर बारिश की संभावना है। साथ ही कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश के आसार है। आज गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जगहों पर गलत चमक के साथ बारिश की संभावना है। बुधवार को मानसून की गतिविधि संभाग में रखी आने के स्थान पर हल्की मध्यम बारिश और अधिकांश जगह पर अतिभारी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड और आसपास के क्षेत्र में स्थित चक्रवाती परिसंचरण अब गंगिया पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र में औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। वहीं मानसून ट्रफ गंगानगर, दिल्ली पुरुलिया सागर द्वीप होते हुए पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर विस्तारित है। इसके प्रभाव से आज प्रदेश में बारिश की संभावना है।

मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, दो अगस्त तक प्रदेश में बारिश गतिविधि जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही एक दो जगह पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। बुधवार को प्रदेश के अनेक जगहों पर हल्की मध्यम बारिश, 10 स्थानों पर भारी और तीन जगहों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं सर्वाधिक वर्षा कोरबा जिला में 14 सेंमी दर्ज की गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *