Spread the love

हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद…

प्रहरी न्यूज छुरिया – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.05.2025 को प्रार्थी प्रकाश कुमार टेमुरकर निवासी दामाबंजारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके साढु भाई इंदल वाल्दे की हत्या उसके दामाद लोमश महार द्वारा घर में पीडहा से मारकर हत्या कर दिया है कि सूचना पर छुरिया पुलिस
घटनास्थल ग्राम दामाबंजारी पहुंचकर निरीक्षण पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराया गया तथा मौके पर एफ.एस.एल. प्रभारी राजनांदगांव डॉ0 चिरंजीव चन्द्रा को मौका मुआयना हेतु बुलाया गया, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपराध विवेचना हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के मार्ग दर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ श्री आशिष कुंजाम के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य, उपनिरीक्षक ओमसिंह साहू एवं हमराह स्टाफ छुरिया के द्वारा बारिकी से घटनास्थल एवं शव निरीक्षण किया गया जो मृतक इंदल वाल्दे पिता रामलाल वाल्दे उम्र 56 साल साकिन दामाबंजारी थाना छुरिया जिला राजनांदगांव की मृत्यु सिर में प्राण घातक चोट पहुंचाने से होना पाया गया परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी लोमश महार से गवाहों के समक्ष पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया, आरोपी को मृतक इंदल वाल्दे द्वारा उसे शराब पीने एवं गाली-गलौज करने से मना करने से क्षुब्ध होकर ससुर इंदल वाल्दे की हत्या करने की नियत से घर में रखे पत्थर से सोते समय सिर में पत्थर पटककर प्राण घातक चोटे पहुंचाकर हत्या करना बताया । आरोपी की निशांनदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 नग पत्थर खुन लगा, 01 नग लकडी का पीडहा खुन लगा एवं घटना के समय पहने खुन लगा हुआ जींस पैन्ट को मुताबिक जप्ती पत्रक सीलबंद जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने एवं अपराध धारा कारित करना स्वीकार करने से विधिवत गवाहों के समक्ष गिरफ्तार किया गया प्रकरण में मर्ग क्रमांक-27/2025 धारा 194 BNSS एवं प्रथम सूचना पत्र क्रमांक-80/2025 धारा 103(1) BNS दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संतोष भुआर्य, उपनिरीक्षक ओमसिंह साहू, सहायक उपनिरीक्षक एस0एल0कंवर, आरक्षक देवीप्रसाद साहू, नंदकुमार राठिया, बलकरण नेताम एवं थाना स्टाफ छुरिया का विशेष योगदान रहा ।

अपराध क्रमांक- 80/2025 धारा- 103(1)BNS
दिनांक- 12.05.2025

नाम आरोपी- लोमश धगेश पिता शोभाराम धगेश उम्र 42 साल साकिन कोहका पुलिस चौकी तुमडीबोड थाना लालबाग जिला राजनांदगाव,

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *