Spread the love

बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से छत्तीसगढ़ में 25 और 26 जुलाई को मध्य और उत्तरी भागों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। दूसरी ओर अगले चार दिनों तक दक्षिण भागों में मध्यम से भारी बारिश होने की भी संभावना है।

Chhattisgarh will experience heavy rains, a new system is forming over the Bay of Bengal, know IMD's warning

प्रहरी न्यूज़ रायपुर – मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अब गरज-चमक और वज्रपात के साथ भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम के प्रभाव से बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। आज शुक्रवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जगहों पर बारिश के आसार हैं, साथ ही कुछ जगहों पर गरज-चमक और वज्रपात के साथ बारिश के आसार हैं। 

मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि मानसून द्रोणिका औसत समुद्र तल पर पंजाब से वाराणसी, जमशेदपुर, दीघा होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी जा रही है। वहीं एक उपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य और समीपवर्ती उत्तर-पश्चिम में समुद्र टल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर स्थित है। इसके साथ ही अगले 24 घंटे में उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके चलते प्रदेश में व्यापक बारिश के हालात बन रहे हैं। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *