Spread the love

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी की ओर से गिरफ्तारी के विरोध में पूरे प्रदेश में की गई कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंद के दौरान रायपुर में एक अलग ही नजारा रहा।

Congress worker clashed during economic blockade in CG: Sushil Shukla and Girish Dubey, BJP took a jibe

प्रहरी न्यूज़ रायपुर राजधानी की वीआईपी चौक पर कांग्रेस के दो नेताओं के बीच जमकर आपसी बहस हो गई। कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे के बीच किसी बात को लेकर तीखी कहासुनी हो गई। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में बीजेपी ने तंज कसा है।

भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने चुटकी ली है। वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी मामले में कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि रायपुर और बिलासपुर समेत कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ता लड़ते-झगड़ते देखे गये। सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस ने किस जन कल्याण के विषय को लेकर आर्थिक नाकेबंदी की थी। ऐसा कौन सा काम था जिसे करने में सरकार भी विफल हो गई हो और कांग्रेस को आर्थिक नाकेबंदी करनी पड़ी। कहीं पर बैठकर कुछ लोगों को रोक लिया तो वह आर्थिक नाकेबंदी नहीं कहलाती। क्या इसलिए कि ईडी ने भ्रष्टाचार की विरुद्ध कार्रवाई की? भ्रष्टाचार करने वाले खिलाफ प्रमाण होने पर ईडी ने पूछताछ करने के लिए उन्हें (चैतन्य बघेल ) गिरफ्तार किया। वो कांग्रेस पार्टी में भी नहीं है और एक कांग्रेस के बड़े नेता के पुत्र हैं इसलिए सभी कांग्रेसियों को इस लड़ाई में झौंक दिया गया। इसीलिए रायपुर बिलासपुर समेत कई जगहों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ। 

‘कवासी, देवेंद्र जब जेल में गये तो क्यों नहीं मचाया हल्ला’
उन्होंने कहा कि जब कवासी लखमा जब इस प्रकरण में जेल गए, तो किसी को कोई मतलब नहीं था, जब देवेंद्र यादव जेल गये तो किसी को कोई हल्ला नहीं मचाया था। अब वह व्यक्ति जो कांग्रेस में भी नहीं है, उसे लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है तो उसे क्या माना जाए। आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस एक परिवार की चटुकारिता करने वाली संस्था बनकर रह गई है। इस प्रदर्शन का कोई तार्किक आधार नहीं था और ना ही प्रदर्शन में कोई ताकत थी। घुसपैठियों को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि पंचायत में कुछ ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे जो व्यक्ति पहले से हैं और जो व्यक्ति आ रहे हैं उनके बीच एक पंजी हो। प्रदेश में जल्दी और भी नये साइबर थाने खोले जाएंगे, इस पर भी काम चल रहा है। हरेली त्योहार को पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में मनाए जाने के सवाल पर कहा कि हरेली कोई कांग्रेस का त्यौहार नहीं है। कांग्रेस इस दावा नहीं कर सकती कि उसी का है। हरेली परंपरागत त्यौहार है और उसे सभी मानते हैं। प्रदेशवासियों को हरेली की हार्दिक शुभकामनाएं। तंज कसते हुए कहा कि कल के दिन कांग्रेस यह भी कह सकती है कि पूरे ब्रह्मांड को हमने बनाया है।  

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *