Spread the love

पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र और वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की बुधवार की सुबह हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिवार रायपुर पहुँचा, जहाँ शव का अंतिम संस्कार करने के लिए गृहग्राम फरसागुड़ा भानपुरी लाया गया।Nikhil Kashyap Former MP son immersed in Panchtatva mother in bad condition due to crying in Jagdalpurकाफी संख्या में गाँव के लोगों के साथ ही भाजपा के जनप्रतिनिधि पहुँचे थे, वहीं बेटे की अंतिम विदाई देख माँ के आखों से आंसू ही नही रुक रहे थे। 

प्रहरी न्यूज रायपुर जानकारी अनुसार पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे निखिल कश्यप बुधवार की सुबह अपने एक दोस्त को बाइक में बैठाकर नवा रायपुर की ओर जा रहे थे कि अचानक से निखिल ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई। इस घटना में निखिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया।घटना की जानकारी लगते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुँची। शव को पीएम के लिए ले जाया गया, वही घटना की जानकारी जैसे ही गृहग्राम में लगी परिवार में मातम छा गया। रिश्तेदारों से लेकर आसपास के लोग व आसपास के निवासियों का जमावाड़ा लगना शुरू हो गया, वही बुधवार की शाम निखिल का शव भानपुरी के फरसागुड़ा लाया गया। जहां रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *