पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र और वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की बुधवार की सुबह हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिवार रायपुर पहुँचा, जहाँ शव का अंतिम संस्कार करने के लिए गृहग्राम फरसागुड़ा भानपुरी लाया गया।
काफी संख्या में गाँव के लोगों के साथ ही भाजपा के जनप्रतिनिधि पहुँचे थे, वहीं बेटे की अंतिम विदाई देख माँ के आखों से आंसू ही नही रुक रहे थे।
प्रहरी न्यूज रायपुर – जानकारी अनुसार पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे निखिल कश्यप बुधवार की सुबह अपने एक दोस्त को बाइक में बैठाकर नवा रायपुर की ओर जा रहे थे कि अचानक से निखिल ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई। इस घटना में निखिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया।
घटना की जानकारी लगते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुँची। शव को पीएम के लिए ले जाया गया, वही घटना की जानकारी जैसे ही गृहग्राम में लगी परिवार में मातम छा गया। रिश्तेदारों से लेकर आसपास के लोग व आसपास के निवासियों का जमावाड़ा लगना शुरू हो गया, वही बुधवार की शाम निखिल का शव भानपुरी के फरसागुड़ा लाया गया। जहां रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया।