Spread the love

प्रहरी न्यूज रायपुर – छत्तीसगढ़ की अग्रणी सामाजिक एवं कृषि नवाचार संस्था ‘अल्वा फाउंडेशन’ को उनके अद्वितीय सामाजिक योगदान एवं नवोन्मेषी प्रयासों के लिए “किर्गिज़ रिपब्लिक इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड 2025” से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 1 मई 2025 (गुरुवार) को नई दिल्ली स्थित संवैधानिक क्लब में आयोजित एक भव्य अंतरराष्ट्रीय समारोह में प्रदान किया गया।

इस गरिमामय आयोजन का संयोजन लता फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा किया गया, जिसमें मैडम अहिजन, सहायक इंटरनेशनल फेसिलिटी, ने ‘अल्वा फाउंडेशन’ को सम्मानित किया। इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व जैसे डॉ. अरुण (दिल्ली), डॉ. दिव्या और श्री पंकज जी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

‘अल्वा फाउंडेशन’ के अध्यक्ष श्री हेमशंकर जेतमल साहू ने स्वयं यह पुरस्कार ग्रहण कर छत्तीसगढ़ की सामाजिक चेतना और सतत विकास की दिशा में संस्था की प्रतिबद्धता को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। यह सम्मान उन्हें विशेष रूप से सामाजिक परिवर्तन, कृषि क्षेत्र में नवाचार, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण उत्थान में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।

‘अल्वा फाउंडेशन’ ने वर्षों से छत्तीसगढ़ के सुदूर ग्रामीण अंचलों में सतत कृषि तकनीकों के प्रचार-प्रसार, महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सक्षम बनाने, तथा स्वावलंबी ग्राम विकास के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की लहर पैदा की है। इन प्रयासों को राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी सराहना मिली है।

इस वर्ष के “किर्गिज़ रिपब्लिक इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड” समारोह में भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिष्ठित एनजीओ संगठनों के प्रतिनिधि और विदेशों—जैसे चीन, जर्मनी, नेपाल आदि से अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिससे यह आयोजन एक वैश्विक संवाद और समर्पण की मिसाल बन गया।

यह सम्मान न केवल ‘अल्वा फाउंडेशन’ की उपलब्धि है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ और समूचे भारत के लिए गौरव का विषय है। संस्था ने इस उपलब्धि को अपने सभी कार्यकर्ताओं, सहयोगियों, और ग्रामीण समुदायों को समर्पित किया है, जिनके अथक प्रयास और समर्पण के बिना यह संभव न होता।

अल्वा फाउंडेशन’ का संकल्प है कि आने वाले समय में भी वह सामाजिक न्याय, सतत विकास और नवाचार की राह पर चलते हुए, समाज में सकारात्मक परिवर्तन की मशाल जलाए रखेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *