Spread the love

प्रहरी न्यूज छुरिया – छुरिया विकासखंड के अनेक ग्रामों में ग्रामीणों द्वारा किए गए गणेश स्थापना, हवन व सांस्कृतिक कार्यक्रम,नाच कार्यक्रम में बतौर अतिथि छुरिया जनपद अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा को आमंत्रित किए गए थे, आयोजन अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि एक बार भगवान शिव और माता पार्वती के दोनों पुत्र – गणेश जी और कार्तिकेय – के बीच विवाद हो गया कि दोनों में से श्रेष्ठ कौन है, देवताओं ने समाधान निकाला कि जो सबसे पहले पूरी पृथ्वी की तीन परिक्रमा करेगा, वही श्रेष्ठ कहलाएगा। कार्तिकेय जी तुरंत अपना वाहन मोर लेकर निकल पड़े और तेज़ गति से पृथ्वी की परिक्रमा करने लगे। गणेश जी का वाहन मूषक (चूहा) था, जो बहुत धीमा चलता है। सबको लगा कि गणेश जी हार जाएँगे। लेकिन गणेश जी बुद्धिमान थे। उन्होंने माता पार्वती और पिता शिवजी के चारों ओर तीन बार परिक्रमा कर ली और कहा –“माता-पिता ही मेरे लिए सम्पूर्ण जगत हैं। उनकी परिक्रमा करना ही सम्पूर्ण पृथ्वी की परिक्रमा के समान है।
गणेश जी की इस बुद्धिमत्ता से प्रसन्न होकर देवताओं ने उन्हें “श्रेष्ठ” घोषित किया और तभी से उन्हें “प्रथम पूज्य” और “विघ्नहर्ता” कहा जाने लगा । उक्त कार्यक्रमों को श्रीमती भानबाई मंडावी जनपद सदस्य, राजेश्वर ध्रुवे अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति छुरिया,नैनसिंग पटेल उपाध्यक्ष मंडल भाजपा छुरिया,टीकम साहू भुखन धनकर, अंजु धनकर सरपंच केशोटोला,गजेंद्र पाल धनकर,वासुदेव विश्वकर्मा सहित केशोटोला व साल्हेटोला के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे,

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *