प्रहरी न्यूज छुरिया – छुरिया विकासखंड के ग्राम रामपुर और किरगाहाटोला मे आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुए संजय कुमार सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया ने उपरोक्त कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य जहां कबड्डी और क्रिकेट अधिक खेला जाता है,कबड्डी भारत का प्राचीन और पारम्परिक खेल है,जिसकी जड़ें ग्रामीण जीवन से जुड़ी हुई है,यह खेल केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं अपितु शारीरिक और मानसिक विकास को सुदृढ़ बनाता है । प्राचीन काल से ही यह खेल गांवों मे खेला जाता रहा, परंतु आज यह खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुकी हैं। कबड्डी दो टीमों के मध्य खेला जाता है,प्रत्येक टीम में सात खिलाड़ी होते है,कबड्डी केवल एक खेल ही नहीं अपितु भारतीय संस्कृति की पहचान भी है । कबड्डी खेल पर लेकबड्डी भारत का एक पारंपरिक और लोकप्रिय खेल है, जिसकी जड़ें ग्रामीण जीवन से जुड़ी हुई हैं। यह खेल न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास का भी माध्यम है। कबड्डी का इतिहास कबड्डी की उत्पत्ति भारत में हुई मानी जाती है। यह खेल प्राचीन काल से ही इसे ताकत, सहनशक्ति और फुर्ती का खेल कहा जाता है। समय के साथ यह खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचा और आज एशियाई खेलों में भी कबड्डी को स्थान प्राप्त है। खेल का मुख्य उद्देश्य है कि ‘रेडर’ (हमलावर खिलाड़ी) विरोधी टीम के खिलाड़ियों को छूकर या पकड़कर अपनी टीम की ओर लौट आए। रेडर को विरोधी टीम की सीमा में जाते समय लगातार “कबड्डी-कबड्डी” बोलना होता है। अगर वह साँस टूटे बिना और पकड़े जाने से बचकर लौट आता है तो उसकी टीम को अंक मिलता है । कबड्डी का महत्व यह खेल शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाता है।
इसमें तेजी, फुर्ती और धैर्य की आवश्यकता होती है, जिससे मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास बढ़ता है। कबड्डी एक टीम गेम है, जो सहयोग और अनुशासन की भावना को विकसित करता है। यह खेल ग्रामीण संस्कृति का प्रतीक है और आज अंतरराष्ट्रीय पहचान भी बना चुका है। कबड्डी केवल एक खेल नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की पहचान है। आज प्रो कबड्डी लीग जैसी प्रतियोगिताओं ने इसे युवाओं में और अधिक लोकप्रिय बना दिया है। यदि इसे उचित प्रोत्साहन और प्रशिक्षण मिले तो भारत कबड्डी में विश्व स्तर पर अपनी श्रेष्ठता बनाए रख सकता है । इस अवसर पर मुख्यरूप से प्रकाश मोटघरे जनपद सदस्य,अशोक मरकाम महामंत्री, भूखन धनकर सहित खिलाड़ी और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।