शासकीय प्राथमिक शाला मंगीखुटा की शिक्षिका है सुश्री रुखमिन मंडावी,
प्रहरी न्यूज छुरिया – प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा द्वारा 8 सितंबर को धमतरी जिले के कुरुद स्थित अकादमिक भवन में राज्य अलंकरण 2025 समारोह संपन्न हुआ। शिक्षा, विज्ञान, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, कला, संस्कृति और समाज सेवा आदि क्षेत्रों में नवाचार करने वाले 100 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा 10 विद्यार्थियों को विभिन्न सम्मान से सम्मानित किया गया ।
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला मंगीखुटा के शिक्षिका सुश्री रुखमिन मंडावी को “शिक्षा रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान शिक्षक की मेहनत और समर्पण को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए दिया जा रहा है, जो छात्रों को ज्ञान और कौशल प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सुश्री रुखमिन मंडावी की सेवाएं और योगदान शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, और हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।
प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा संस्था की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हम आशा करते हैं कि सुश्री रुखमिन मंडावी का योगदान आगे भी जारी रहेगा और वे छात्रों को प्रेरित करते रहेंगे।