Spread the love

👉 संजीव अध्यक्ष, अकील व शिशुपाल उपाध्यक्ष, रोहित सचिव, राधेश्याम बने कोषाध्यक्ष, मनभावन को पुनः संगठन सचिव की कमान,

प्रहरी न्यूज छुरियाप्रेस क्लब छुरिया का स्थानीय विश्राम गृह मे बैठक आहूत की गई जिसमे प्रेस क्लब के सभी सम्मानित पत्रकार साथी उपस्थित हुए जिसमे सभी की राय से निर्णय लिया गया कि आगामी तीन वर्षो के लिए प्रेस क्लब छुरिया का अध्यक्ष सहित सभी पद के लिए पदाधिकारी आम सहमति से बनाया जाए, जिस पर उपस्थित सभी पत्रकार बंधु द्वारा आम सहमति व सर्वसम्मति से श्री संजीव गुप्ता संवाददाता नवभारत को अध्यक्ष बनाया गया, वही वरिष्ठ पत्रकार अकील मेमन संवाददाता देशबंधु व श्री शिशुपाल साहू संवाददाता सबेरा संकेत को उपाध्यक्ष बनाया गया, श्री राधेश्याम शर्मा संवाददाता हरिभूमि को कोषाध्यक्ष, श्री रोहित सिन्हा संवाददाता महाकोशल को सचिव, श्री मनभावन सिंह ऊईके संपादक प्रहरी न्यूज को पुनः संगठन सचिव की कमान सौंपी गई है,
इसके अलावा मीडिया प्रभारी श्री कैलाश गुप्ता संवाददाता दैनिक भास्कर, ताहिर खान संवाददाता राजनांदगांव टाईम्स, मुकेश कुमार साहू संवाददाता भास्कर दूत, जसीम कुरैशी संवाददाता तरूण छत्तीसगढ़, श्री विजय निषाद संवाददाता हरिभूमि, मुजम्मिल खान संवाददाता अमन पथ इन सभी को जिम्मेदारी दी गई है, प्रेस क्लब छुरिया की नव गठित सभी मनोनीत पदाधिकारी को गुलदस्ता व गुलाल से साथियों ने तिलक लगाकर बधाई दिया,

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *