प्रहरी न्यूज छुरिया – शासकीय प्राथमिक शाला लुलिकसा के कक्षा 5वीं के छात्र मोहित कुमार आत्मज स्वर्गीय श्री उत्तम लाल चंद्रवंशी माता श्रीमती सत्यवती का चयन एकलव्य आवासीय विद्यालय राजनांदगांव के लिए हुआ है शासकीय प्राथमिक शाला लुलिकसा संकुल गेंदाटोला से विगत 4 वर्षों से नवोदय विद्यालय और एकलव्य विद्यालय के लिए छात्रों का चयन हुआ है अल्पायु में हिं पिता साया सर से उठ जाने पर माता के अथक लगन और प्रयास बड़े भैया मनोज चंद्रवंशी जो स्वयं भी छात्रावासी छात्र रहे हैं जिनके मार्गदर्शन से यह सफलता मिली है जिसके लिए शाला के प्रधान पाठिका श्रीमती ललिता बोरकर और शिक्षक श्री दिग्विजय नेताम का योगदान रहा है /इस सफलता पर संकुल प्राचार्य श्री व्ही के मंडलोई जी संकुल समन्वयक श्री तोमन लाल साहू जी शाला समिति के अध्यक्ष श्री योगेश कोड़प्पा जी उपाध्यक्ष श्री बेनुराम साहू जी सरपंच श्री दीनदयाल मंडावी जी उपसरपंच श्री दिलीप साहू जीऔर समस्त ग्रामवासी और शिक्षक समुदाय ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किए है,
उक्त जानकारी शिक्षक श्री दिग्विजय नेताम के द्वारा दी गई,